मेष राशिफल 2021- Mesh Rashifal 

मेष राशिफल 2021 - Mesh Rashifal 2021

मेष राशिफल 2021 में (Mesh Rashifal 2021) के अनुसार, मेष राशि वाले जातकों के लिए आने वाला नया साल बहुत ही उत्साह (Excitement), पराक्रम और कई बदलावों से भरपूर रहने वाला है| 

इस वर्ष कई क्षेत्रों में अपने पुराने कार्यों को आप न केवल पूरा करने में सफल रहेंगे, बल्कि इस वर्ष आपके सितारे भी आपका साथ देते दिखाई देंगे। नौकरी पेशा जातकों को सफलता मिलेगी  और उनको भाग्य का साथ भी मिल सकेगा| जिससे वो अपने करियर में (career) रफ़्तार पकड़ते दिखाई देंगे। इस समय आपको कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लेने पड़ सकते हैं|

मेष राशिफल 2021 के अनुसार करियर

अपने करियर के क्षेत्र में, मेष  राशि के जातकों को वर्ष 2021  में अच्छे परिणाम मिलेंगे।  क्योंकि शनि देव आपकी  राशि से दशम भाव में साल  भर विराजमान रहेंगे, जिससे  आपको शुभ फलों की प्राप्ति  होगी  और आप पर शनि की  शुभ दृष्टि भी पड़ेगी।

ऐसे में शनि देव (shani dev) का यह प्रभाव आपके लिए सबसे बेहतर साबित होगा। ग्रहों की स्थिति इस समय आपको पूर्व के अनुसार बेहतर परिणाम प्रदान करेगी और  आप अलग-अलग क्षेत्र में लोगों की मदद लेते हुए, अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा करने में सफल भी होंगे। आपको विदेशी संपर्कों से जुड़ने का मौका मिलेगा।

मेष राशिफल 2021 के अनुसार आर्थिक जीवन

मेष राशि के जातकों के आर्थिक जीवन की बात करें तो, उसके लिए यह वर्ष सामान्य (normal)  से थोड़ा काम अच्छा रहेगा। राशिफल 2021 का पूर्वानुमान  है कि आपके जीवन में बहुत  सी चुनौतियाँ आएँगी, जिससे  आपको परेशानी हो सकती है।

शुरुआत में (in starting) आर्थिक मामलों में कमज़ोरी नजर आएगी। हालांकि बावजूद इसके आप अपने आर्थिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए अपनी मेहनत और तरक्की करते नजर आएँगे। आपके लिए अप्रैल से सितंबर का समय अच्छा रहेगा। क्योंकि इस दौरान गुरु बृहस्पति आपकी राशि के एकादश भाव में विराजमान होंगे

जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और आपकी आमदनी को फायदा पहुँचेगा। गुरु बृहस्पति (Jupiter-Jupiter) इस समय आपकी कई मानसिक परेशानियां भी दूर करने का कार्य करेंगे। इस वर्ष सितंबर से नवंबर के बीच आर्थिक स्थितियों में उतार-चढ़ाव फिर आएगा, जिससे मानसिक तनाव (Tension) बढ़ेगा।

मेष राशिफल 2021 के अनुसार पारिवारिक जीवन

इस वर्ष आपका पारिवारिक (family) जीवन थोड़ा कम अनुकूल रहने वाला है, क्योंकि शनि देव (Shani Dev) आपको आपके कर्मों का फल देते हुए, इस पूरे ही वर्ष आपकी राशि के चौथे भाव को दृष्टि देंगे जिससे आपको पारिवारिक सुख में कमी महसूस होगी।

इस दौरान आप खुद को बेहद अकेला पाएंगे और संभव है कि आपको किसी कारणवश अपने घर से दूर भी जाना पड़े। घर से दूर रहते हुए, आपको घर-परिवार (household) का सहयोग नहीं मिलेगा और इसके चलते आपके स्वभाव में एक चिड़चिड़ा (Irritable) नज़र आएगा। कार्य क्षेत्र में भी काम की अधिकता के चलते, आप अपने अपने परिवार को समय नहीं दे पाएंगे,

मेष राशिफल 2021 के अनुसार वैवाहिक जीवन एवं संतान

वैवाहिक (matrimonial) जातकों के लिए वर्ष 2021, सामान्य से थोड़ा कम अच्छा रहने वाला है क्योंकि आपकी मेष राशि में वर्ष की शुरुआत में ही मंगल देव (Mangal Dev) विराजमान हो रहे हैं। साथ ही इस समय शनि देव की दृष्टि भी आपकी राशि से सप्तम भाव में होगी।

जिसके चलते आपके वैवाहिक (married life) जीवन में तनाव बना रहेगा। आपके अपने जीवन साथी के साथ विवाद होंगे। साथ ही आप दोनों में अपने किसी पुराने राज को लेकर नोकझोक (Nokjhok) संभव है। शुक्र देव भी 21 फरवरी से 17 मार्च के बीच आपकी राशि के एकादश भाव में प्रवेश करेंगे। इस दौरान आपको अपने वैवाहिक सुख की अनुभूति होगी|

मेष राशिफल 2021 के अनुसार प्रेम जीवन

मेष राशिफल 2021 के अनुसार, प्रेम में पड़े जातकों को इस वर्ष अच्छे फल प्राप्त होंगे। हालांकि साल की शुरुआत आपकी इच्छा अनुसार अनुकूल (Friendly) नहीं रहेगी। परंतु अप्रैल से सितंबर का समय आपके प्रेम जीवन के लिए बेहद उत्तम साबित होगा।

इस दौरान आप दोनों एक दूसरे के प्रेम में लिप्त नजर आएँगे और आप दोनों विवाह ( Marriage) करने का फैसला तक ले सकते हैं। प्रेमी संग हर पल का आनंद करेंगे और ये वर्ष आप में ताज़गी और खुशी का ऐसा अनुभव कराएगा, जिससे आप दोनों किसी अच्छी मनचाही यात्रा पर जाने का भी प्लान (Plan) कर सकते हैं।

मेष राशिफल 2021 के अनुसार स्वास्थ्य जीवन

मेष राशिफल 2021 के अनुसार, स्वास्थ्य जीवन में आपको सामान्य से बेहतर परिणाम मिलेंगे, क्योंकि ग्रहों की दृष्टि आपको कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं देगी। हालांकि बीच-बीच में आपको थकान और तनाव मिलता रहेगा, जिससे आपके स्वभाव (Mood) में चिड़चिड़ापन साफ देखा जाएगा

मेष राशिफल 2021 के अनुसार ज्योतिषीय उपाय

सोने/तांबे की अंगूठी के साथ अपने दाहिने हाथ की अनामिका उंगली में मूँगा रत्न धारण करें। इससे आपको रक्त संबंधी विकारों से मुक्ति मिलेगी।  गुदा से संबंधित रोगों से बचने के लिए अनंत मूल की जड़ धारण करना उचित रहेगा।  प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें।

साथ ही रोज़ाना बजरंग बाण का पाठ करना भी आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।  इस वर्ष किसी भी एक ज्योतिर्लिंग के दर्शन सपरिवार अवश्य करें।  आपके लिए वर्ष में एक बार रुद्राभिषेक कराना भी शुभ रहेगा।  प्रतिदिन सूर्य देव को अर्घ्य देते हुए उन्हें नमस्कार करें।

इसके साथ ही छाया ग्रहों राहु-केतु की उपस्थिति भी इस वर्ष आपकी राशि के क्रमशः द्वितीय और अष्टम भाव में होने से आपको पेट संबंधित परेशानी हो सकती है। राशिफल 2021 यह इंगित करता है कि खासतौर से अपने भोजन का विशेष ध्यान (Attention) रखना होगा।