What is Affiliate Marketing ? एफिलिएट मार्केटिंग क्या हैं 

इस पोस्ट में हम आपको पैसे कमाने के ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे है, जिससे आप थोड़ी सी मेहनत  करके पैसे कमा सकते हैं|

आज कल टेक्नोलॉजी के साथ साथ पैसे कमाने के तरीके भी बढ़  चुके हैं|

आज कल लोग घर से बाहर नहीं निकलते ऑनलाइन ही शॉपिंग करते हैं|

आज कल लोग घर से बाहर नहीं निकलते ऑनलाइन ही शॉपिंग करते हैं|

क्योकि आज कल हर चीजे ऑनलाइन मिलने लगी हैं  इसिलए बहुत लोग ऑनलाइन ब्यपार करने में दिलचस्पी दिखा रहें हैं

इसके लिए लोग ब्लॉग या तो वेबसाइट्स बना रहें हैं| इसके आलवा एक और जबरदस्त जरिया हैं वो है,

एफ्लीएट मार्केटिंग यदि आप एक ब्लॉगर हैं  या ऑनलाइन ब्यपार करते हैं,

एफ्लीएट मार्केटिंग एक ऐसा तकनीक हैं जिसमे एक ब्यक्ति अपने ऑनलाइन सोर्स जैसे कि ब्लॉग ,  वेबसाइट्स या सोशल मीडिया ,

प्लेटफॉर्म के जरिये अन्य कंपनी के प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग करता हैं या प्रमोट करता हैं और फिर वो ब्यक्ति कमिशन कमाता हैं|

एफ्लीएट मार्केटिंग काम कैसे करती हैं ? How does Affiliate Marketing work

जब से ऑनलाइन शॉपिंग की दीवानगी बढ़ी हैं तब से लोग दुकानो  में जाना भी बंद कर  दिए हैं जिससे मार्केट में आये नई चीजों से अनजान रह जाते हैं |

अब ज्यादा लोग सोशल मीडिया पर ही ज्यादा टाइम निकलाते हैं इसलिए कम्पनियो ने एफ्लीएट मार्केटिंग का तरीका निकाला हैं

जिससे उनके प्रोडक्ट का प्रोमशन भी हो और आधार पर खरीद दारी भी बढ़ जाय जैसे फ्लिपकार्ट और अमेज़न आदि|

एफ्लीएट से जुड़ने से पहले एक बात का ध्यान देना हैं कि आपके ब्लॉग या वेबसाइट्स पे ज्यादा ट्रैफिक हो तभी आपको इससे ज्यादा मुनाफ़ा मिलेगा|

अगर आपके पास यूट्यूब चैनल है तो इसके जरिये आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं अगर आपके पास वेबसाइट्स ,ब्लॉग या यूट्यूब जैसे चीजे नहीं है 

तो आप सोशल मीडिया के थ्रू कर सकते हैं जैसे फेसबुक ,इंस्टाग्राम  आदि ध्यान रहें सोशल मीडिया पर ज्यादा फोल्लोवेर्स और मेंबर्स हो तभी हो पायेगा |

अकाउंट कैसे बनाये how to create account

1. सबसे पहले आपको प्रोडक्ट्स बेचने वाली कंपनी के साइट्स पर जाके अकॉउंट बनाना होता हैं जैसे अमेज़न एफ्लीएट प्रोग्राम

2. उसके बाद ज्वाइन एफ्लीएट पर क्लिक करें|

इसे भी पढ़े

3. उसके बाद अकाउंट बनाना स्टार्ट करें|

4. अकाउंट बनाने के लिए  अपना डिटेल्स भरना होगा , जैसे नाम , एड्रेस ,कंट्री , स्टेट, ईमेल आईडी और  फ़ोन नंबर  आदि|  

इसे भी पढ़े

5. उसके बाद रजिस्टर कर ले|