Saturday, April 1, 2023
HomeIPOAGS Transact Tech लाएगी Rs.800 करोड़ का (IPO-2022

AGS Transact Tech लाएगी Rs.800 करोड़ का (IPO-2022

AGS Transact Tech लाएगी Rs.800 करोड़ का आईपीओ, (IPO)  चौथी बार सेबी (SEBI)  के पास जमा किए हैं पेपर्स (Paper)

पेमेंट (payment) से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने वाले कंपनी (Company) एजीएस ट्रांजैक्ट (transact) टेक्नोलॉजीज (Technologies) ने बाजार से पूंजी (money) जुटाने के लिए पेपर दाखिल (register) किए हैं। एजीएस ट्रांजैक्ट (Transact)  ने Rs.800 करोड़ रुपये (Cr. Rupya)  के आईपीओ (IPO) के लिए बाजार (Market) नियामक के प्रारंभिक दस्तावेज (Records) जमा कर दिए हैं। हालांकि (hence) इस आईपीओ (IPO) के तहत कोई भी नया शेयर (New share) नहीं जारी किया जाएगा। कंपनी (Company) द्वारा दाखिल ड्राफ्टे (Draft) रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के मुताबिक (According)  इशू के जरिए प्रमोटर (promoters) और अन्य शेयरधारकों (Shareholders) शेयरों की बिक्री (Shell)  करेंगे। कंपनी (Company) के प्रमोटर रवि (Ravi) बी गोयल ऑफर फॉर सेल (Offer for sale) के जरिए Rs.792 करोड़ रुपये (Cr. Rupya) के शेयर (Share) की बिक्री करेंगे और अन्य शेयरधारक (Shareholders)  Rs.8 करोड़ रुपये के शेयरों (Share)  की बिक्री करेंगे। आईपीओ (IPO) के लिए लीड मैनेजर्स (managers) आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, (Securities) एचडीएफसी बैंक और जेएम फाइनेंशियल (financial)  हैं और इसके इक्विटी शेयर (equity share) बीएसई व एनएसई पर लिस्टेड (listed)  होंगे।

पहले भी कंपनी (Company) आईपीओ लाने की कर चुकी है तैयारी (preparation)

यह पहली (First) बार नहीं है, जब एजीएस ट्रांजैक्ट (Transact) टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ (IPO) ने लाने की कोशिश (try)  की हो। इससे पहले वर्ष (years)  2018 में कंपनी (Company) ने सेबी के पास आईपीओ (IPO)  के जरिए 1 हजार करोड़ (Cr ) रुपये जुटाने के लिए पेपर (paper) दाखिल किए थे और इस प्रस्ताव (Advice) को सेबी की मंजूरी (Approval)  भी मिल गई थी। हालांकि इसके बावजूद एजीएस ट्रांजैक्ट (Transact) टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ (IPO) नहीं लाया था। कंपनी (company)  2015 में भी आईपीओ (IPO) के जरिए 1350 करोड़ रुपये (cr. Rupya) जुटाने के लिए ड्राफ्ट पेपर (Draft papers) फाइल किए थे। 2010 में भी कंपनी (Company)  ने सेबी के पास पेपर (paper) जमा किए थे।

बैंकों (Bank) व कॉरपोरेट (Corporate)  को उपलब्ध कराती है सेवाएं (Facilities)

एजीएस ट्रांजैक्ट (Transact)  टेक देश में इंटीग्रेटेड (integrated) ओमनी-चैनल पेमेंट सॉल्यूशंस (Solution) प्रोवाइडर है जो बैंकों (Banks) व कॉरपोरेट को डिजिटल (Digital)  व कैश से जुड़ी हुई सेवाएं (Facilities) उपलब्ध कराती हैं। यह एटीएम (ATM)  और कैश रिसाइकलर (Recycler)  मशीन (सीआरएम) आउटसोर्सिंग (outsourcing) और कैश मैनेजमेंट जैसी कस्टमाइज्ड (customised) प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज (Services) मुहैया कराती है। इसके अलावा यह मर्चेंट सॉल्यूशंस, (Solution)  ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग (Processing)  सर्विसेज और मोबाइल (Mobile) वैलेट्स जैसी डिजिटल (Digital)  पेमेंट सॉल्यूशंस (Solutions)  भी उपलब्ध कराती है। मार्च (March) 2021 तक कंपनी ने देश में 2,07,335 पेमेंट (payment) टर्मिनेल स्थापित किए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments