Tuesday, September 26, 2023
HomeIPOMedi Assist ने IPO के लिए सेबी (SEBI) में किया आवेदन- 2022

Medi Assist ने IPO के लिए सेबी (SEBI) में किया आवेदन- 2022

Medi Assist ने IPO के लिए सेबी (SEBI) में किया आवेदन, (appointment) Rs.840 करोड़ का होगा साइज; (Size) क्या है पूरा प्लान (Plan)

बेंगलुरू (Bengaluru) बेस्ड हेल्थकेयर कंपनी (Company) मेडी असिस्ट हेल्थकेयर (Healthcare) का शेयर बाजार (Share market)  में लिस्ट होने का प्लान (Plan) है। कंपनी (Company)  जल्द ही अपना आईपीओ (IPO) ला सकती है। इसके लिए मेडी (medi)  असिस्ट ने मार्केट (Market) रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर (Draft papers) (DRHP) जमा कराए हैं। मीडिया (media)  रिपोर्ट के मुता​बिक (according) यह आईपीओ (IPO) Rs.840 करोड़ रुपये (Cr. Rupya)  का हागा। माना जा रहा है कि महामारी (Crises)  के कहर के दौरान देश (World) में बढ़ती हेल्थ इंश्योरेंस (insurance) मांग के बीच मेडी असिस्ट (Medi Assist)  का आईपीओ (IPO) लाने का प्लान (Plan)  है।

बेंगलुरु (bengaluru)  स्थित मेडी असिस्ट (Medi Assist) एक स्वास्थ्य (Health)  प्रौद्योगिकी और बीमा कंपनी (insurance company)  है, जो नियोक्ताओं, आम (General) लोगों और सार्वजनिक (Individual)  स्वास्थ्य योजनाओं (plan)  के तहत स्वास्थ्य (health) लाभ मुहैया कराती है।

मेडी असिस्ट (Medi Assist)  ने आईपीओ (IPO)  पर सलाह देने के लिए एक्सिस (Axis)  कैपिटल, एडलवाइस (Advice) फाइनेंशियल सर्विसेज, आईआईएफएल (IIFL) सिक्योरिटीज और एसबीआई कैपिटल (SBI Capital) मार्केट्स को मर्चेंट (merchant)  बैंकर के रूप में नियुक्त (appointment) किया गया है।

Rs.840 करोड़ के आईपीओ (IPO) का प्लान (PLAN)

रिपोर्ट (Report) के अनुसार मेडी असिस्ट (Medi Assist)  हेल्थकेयर (Healthcare) की इस आईपीओ (IPO)  के जरिए Rs.840 करोड़ रुपये (Cr. Rupya) जुटाने की योजना (plan)  है। यह आईपीओ (IPO)  पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (offer for sale)  पर आधारित (Dependent) होगा। जिसके जरिए कंपनी (Company) के शेयर होल्डर (Share holders) डॉ विक्रमजीत सिंह (Dr. Vikramjeet singh) 25.4 लाख इक्विटी शेयर, (Equity share) मेडीमैटर हेल्थ मैनेजमेंट 1.24 करोड़ (Cr ) शेयर, Bessemer हेल्थ कैपिटल (Health capital)  LLC 66.1 लाख शेयर (Share)  और Investcorp अपने हिस्से के 61.1 लाख शेयर (Share)  बेचेंगे।

Bessemer Ventures और विक्रम जीत (Vikramjeet)  सिंह चटवाल मेडी असिस्ट (Assist)  के प्रमोटर हैं. कंपनी (Company) में इनकी हिस्सेदारी (Share)  Rs.45.51 फीसदी और 31.63 फीसदी है। Investcorp के पास कंपनी (Company) की 21.65 फीसदी हिस्सेदारी (Share) है। अगर लिस्टिंग (listing)  की योजना (plan)  पूरी होती है तो मेडी असिस्ट (Medi Assist)  का आईपीओ भारत (india) में किसी इंश्योरेंस (insurance)  थर्ड पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर का पहला आईपीओ (IPO)  होगा।

कंपनी के बारे में (about Company)

मेडी असिस्ट (Medi Assist)  हेल्थकेयर सर्विसेज (Service) हेल्थ इंश्योरेंस से रिलेटेड (relates) क्लेम मैनेज (manage) करती है। TPA यानी थर्ड (Third)  पार्टी एडमिनिस्ट्रेटर एक ऐसी कंपनी (Company) या फर्म होती है जो मेडिकल (medical)  इंश्योरेंस के क्लेम की प्रोसेसिंग (processing) करती है। बेंगलूरु (Bengaluru) स्थिति यह कंपनी (Company) रेवेन्यू और प्रीमियम (premium) सर्विसेस के नजरिए से भारत (india) की सबसे बड़ी हेल्थ (Health) बेनिफिट एडमिनिस्ट्रेटर (administrator) बन कर उभरी है। हेल्थ पॉलिसी (Health policy)  क्लेम के सेटलमेंट (Satellement) के लिए हर इंश्योरेंस (insurance)  कंपनी TPA की नियुक्ति (Appoint)  करती है।

आईपीओ (IPO) को ये करेंगे मैनेज (manage)

Axis कैपिटल, (Capital)  इडेलवाइस फाइनेंशियल (financial)  सर्विसेज, IIFL कैपिटल और SBI कैपिटल (capital) इन्वेस्टर बैंक इन्वेस्टमेंट बैंकर (Banker)  के तौर पर आईपीओ (IPO)  के लिए काम (work)  करेंगे। ला फर्म (firm) Shardul Amarchand Mangaldas और Khaitan & Co लीगल एडवाइजर (advisor) हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments