मनरेगा जॉब कार्ड | Mgnrega Job Card Apply Online
भारत सरकार (Indian Government) ने ग्रामीण परिवेश (Rural Setting) से रोजगार (Yojana) प्राप्त करने के लिए शहर के पलायन को रोकने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme) का प्रारम्भ किया है, इस योजना (Yojana) के अंतर्गत गाँव में 100 दिन के लिए रोजगार (Yojana) प्रदान किया जाता है, इसमें रोजगार (Yojana), मनरेगा जॉब कार्ड (Mgnrega Job Card) के द्वारा दिया जाता है, अधिकांशतः ग्रामीण लोगों (Rural People) को अपने जॉब कार्ड के बारे में समय पर जानकारी नहीं मिल पाती है, जिस कारण से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, आपको यदि अपने जॉबकार्ड (Job Card) को देखने की प्रक्रिया नहीं मालूम है, तो इस पेज पर मनरेगा जॉब कार्ड की सूची (Mgnrega Job Card List) देखने के विषय में बताया जा रहा है।
मनरेगा जॉब कार्ड सूची कैसे देखे | Mgnrega Job Card List
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Website) nrega.nic.in पर जाना होगा, यहां पर आपको इस प्रकार का होम पेज (Home Page) दिखाई देगा।

- यहां पर आपको पंचायत (Panchayats) आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) का आप्शन आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है।

- अब आपके सामने रिपोर्ट बनाओ (Generate Report) का आप्शन आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने भारत के सभी राज्यों की लिस्ट (List of all states of India) आ जाएगी, यहाँ पर आपको अपने राज्य का चयन (State Selection) करना है।

- अब आपके सामने एक नयी विंडो खुलेंगी (New windows will open) यहाँ पर आपको वित्तीय वर्ष (Financial year), जिला (District), ब्लॉक (Block) और पंचायत (Panchayat) का चुनाव करना होगा इसके बाद आपको नीचे दिया गया बटन (Proceed) पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नयी विंडो (New Windows) ओपेन हो जाएगी यहाँ पर आपको जॉब कार्ड प्रिंट / जारी करें (Print/Issue Job Card) पर क्लिक करना है |

- अब आपके सामने जॉब कार्ड/ जॉब पर्ची (Job Card) की विंडो ओपेन हो जाएगी यहाँ पर आपको
- जॉब कार्ड नौकरी कार्ड (Job Card Per Page)
- पूरा गाँव (Whole Village)
- प्रकार चुनें (Select Type) पर क्लिक करना है, इसके बाद नीचे दी गयी जॉब कार्ड/ जॉब पर्ची (Job Card) पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने आपके गावं (Your Village) के सभी जॉब कार्ड की सूची (Job Card List) आ जाएगी यहां पर आप अपना नाम सर्च कर सकते है।
इसे भी पढ़ें:- Nrega – Complete Information About Nrega, नरेगा क्या है?
मनरेगा जॉब कार्ड की सूची से लाभ – Benefit of Mgnrega Job Card List
- मनरेगा जॉब कार्ड सूची के माध्यम से आप अपने मोबाइल (Mobile) से घर बैठे ही अपने जॉब कार्ड को ट्रैक (Job Card Track) कर सकते है।
- मनरेगा (Mgnrega) में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार (Corruption) पाया जाता है, आप इसके माध्यम से इसको कम करने का प्रयास कर सकते है।
- मनेरगा (Mgnrega) में जॉब कार्ड कैंसिल (Job card cancell) होने या नया बनवाने के लिए ऑनलाइन सूचना (Online Information) प्राप्त की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें:- Square Foot Gardening | वर्ग फुट बागवानी क्या है?