New IPO: OYO लाएगी Rs.8430 करोड़ का आईपीओ, (IPO) सेबी के पास जमा किए पेपर्स (papers)
हॉस्पिटैलिटी फर्म (Hospitality firm) ओयो ने बाजार (market) नियामक सेबी (सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज (exchange) बोर्ड ऑफ इंडिया) के पास आईपीओ (IPO) के लिए प्रारंभिक दस्तावेज (Records) जमा किए हैं। ओयो (OYO) की योजना आईपीओ (IPO) के जरिए Rs.8430 करोड़ रुपये (Cr. Rupya) जुटाने की है। इस इश्यू (Issue) के तहत Rs.7 हजार करोड़ रुपये (Cr. Rupya) के नए शेयर (New Share) जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी (Company) द्वारा सेबी के पास दाखिल (Register) किए गए ड्राफ्ट (Draft) रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक Rs.1430 करोड़ रुपये (Cr. Rupya) के शेयर ऑफर (Offer) फॉर सेल (ओएफएस) के तहत जारी किए जाएंगे।
IPO के जरिए जुटाए (Collection) गए पैसों का होगा ये इस्तेमाल (Use)
सेबी (SEBI) के पास दाखिल किए गए दस्तावेज (records) के मुताबिक आईपीओ (IPO) के जरिए जुटाए (collect) गए पैसों का इस्तेमाल (use) इसकी सब्सिडयरीज (Subscdries) के कर्ज को पूरा या आंशिक रूप से चुकता (pay) करने के लिए किया जाएगा।
ओयो (OYO) की सब्सिडियरीज (Subscdries) के ऊपर 2441 करोड़ (Cr.) रुपये का कर्ज (Loan) है। इसके अलावा कंपनी (Company) Rs.2900 करोड़ रुपये (Cr. Rupya) का इस्तेमाल (Use) ऑर्गेनिक व इनऑर्गेनिक (inorganic) ग्रोथ में करेगी। आईपीओ (IPO) के जरिए जुटाए गए शेष पैसों (Money) का इस्तेमाल आम कॉरपोरेट (Corporate) उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
पिछले महीने (month) पब्लिक कंपनी (Company) बनाए जाने की मिली थी मंजूरी (Approval)
पिछले महीने (Months) सितंबर हॉस्पिटैलिटी (Hospitality) फर्म ओयो की पैरेंट कंपनी (Company) ओरावेल स्टेज (Oravel Stays) के शेयरधारकों (Shareholders) ने कंपनी को प्राइवेट (Private) लिमिटेड कंपनी (Company) से पब्लिक लिमिटेडb(Public Ltd) कंपनी में बदलने के लिए मंजूरी (Approval) दी थी। यह खुलासा नियामकीय फाइलिंग (Filing) से हुआ। इससे पहले ओरावेल (Irawell) स्टेज के बोर्ड (Board) ने कंपनी के ऑथराइज्ड (authorise) शेयर कैपिटल (Share capital) को 901 करोड़ रुपये (Cr.rupya) से बढ़ाकर 1.17 करोड़ रुपये (Cr. Rupya) किए जाने की मंजूरी (Approval) दी थी।
कंपनी (Company) ने पिछले साल टेक्नोलॉजी (Technology) कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) से 50 लाख डॉलर (dollar) जुटाए थे। इस दौरान OYO की वैल्यूएशन (Valuation) Rs.9.6 अरब डॉलर आंकी गई थी। ओयो (OYO) का ऑपेरशन (operation) देखने वाली कंपनी ओरैवेल (orawell) स्टेज लि. के मौजूदा (present) और पूर्व कर्मचारियों (employees) ने लगभग Rs 330 करोड़ रुपये मूल्य (money) के शेयर खरीदे (Shell) हैं। इस बारे में संपर्क (Contact) किए जाने पर OYO के प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) का भी है ओयो (OYO) में निवेश (invest)
अगस्त (August) में रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (Company) (RoC) फाइलिंग (filing) में ओयो ने जानकारी (knowledge) दी थी कि माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन (operation) ने कंपनी में निवेश (invest) किया था। प्राप्त जानकारी (knowledge) के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने ओयो में करीब Rs.50 लाख करोड़ रुपये (37 करोड़ रुपये) का निवेश (invest) किया है। यह निवेश (invest) इक्विटी शेयर को और अनिवार्य (unnecessary) रूप से कंवर्टिबल (capital) कम्यूलेटिव प्रिफरेंस शेयरोों (Shares) को प्राइवेट प्लेसमेंट (placement) के आधार पर इश्यू (issue) के जरिए किया गया था।
अक्टूबर (October) में दाखिल (register) किया था DRHP
ओयो (OYO) ने अपने 8,430 करोड़ रुपये (Cr. Rupya) के आईपीओ (IPO) (Oyo IPO) के लिए इसी साल (this year) अक्टूबर में अनिवार्य (necessary) दस्तावेज (DRHP) सेबी के पास जमा (submit) किए थे। कंपनी (Company) के आईपीओ (IPO) के तहत 7000 करोड़ रुपये के नए शेयर (share) और Rs.1,430 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर (Share offer) फॉर सेल के लिए रखे जाने हैं।