अक्सर ऐसा होता है कि हम पढ़ाई (Studies) के साथ साथ काम (Job) करने की सोचते हैं। लेकिन पढ़ाई (Studies) के साथ साथ बाहर जाकर या औफिस (Office) में बैठ कर काम करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन यदि आप घर बैठे-बैठे एक्स्ट्रा कमाई (Extra Earning Work From Home Jobs) करना चाहती हैं तो पार्ट टाइम (Part Time) जॉब के ऑप्शन की कमी (Lack of Job Options) नहीं है।
रोजाना सिर्फ 3 से 4 घंटे देकर आप पार्ट टाइम नौकरी (Part Time Job) के जरिए महीने में 12 से 15 हजार रुपए की कमाई आसानी से कर सकती हैं। यदि आप ज्यादा टाइम (Over Time) देती हैं तो हफ्ते में 5 हजार रुपए महीने तक की इनकम (Income) इस तरह की नौकरियों से की जा सकती है। आज हम आपको बता रहे है कि कौन सी पार्ट टाइम नौकरी (Part Time Job) आप घर बैठ कर सकती हैं और इन कामों को आपको कैसे करना हैं। इसके इलावा कौन सी कपनियां (Companies) है जो आपको इस प्रकार की नौकरी (Job) देती हैं।
डाटा एंट्री जॉब (Data Entry Job) | Work From Home Jobs
पार्ट टाइम (Part Time) में ऑफलाइन डाटा एंट्री (Offline Data Entry) की नौकरी (Job) आप कर सकती हैं। इसमें कंपनियां (Companies) आपको ऑनलाइन डाटा प्रोवाइड (Online Data Provide) करवाती हैं। इस डाटा को एमएस वर्ल्ड (Ms World) में टाइप (Type) करके वापिस कंपनियों (Companies) के पास भेजना होता है।
यह काम करने के लिए आपको इंग्लिश टाइपिंग (English Typing) आना चाहिए। इसके अलावा एमएस वर्ल्ड (Ms World), कम्प्यूटर का बेसिक नॉलेज (Basic Knowledge of Computer) भी होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:- Mgnrega Job Card List | मनरेगा जॉब कार्ड की सूची कैसे देखे?
फॉर्म फिलिंग (Form Filling) | Work From Home Jobs
आप घर बैठे-बैठे फॉर्म फिलिंग (Form Filling) का भी काम (Work) कर सकती हैं। इसमें आपको फॉर्म में डिटेल फिल करना (Fill in Details in Form) होगा। यह डिटेल और फॉर्म ऑनलाइन (Details And Form Online) ही सेंड (Send) किए जाते हैं।
इस काम को करने के लिए आपको कम्प्यूटर का बेसिक नॉलेज (Basic Knowledge of Computer), इंटरनेट सर्फिंग (Internet Surfing) व वेबसाइट्स को खोले (Open Websites) आना चाहिए।
एड पोस्टिंग (Ad Posting)
इसमें आपको कंपनियों (Companies) के एड अलग-अलग क्लासीफाइड वेबसाइट्स (Classifieds Websites) पर पोस्ट करना होते हैं। आप जितने ज्यादा एड पोस्ट (Ad Post) करती हैं, उतना ज्यादा पेमेंट (Payment) आपको मिलता है। यह कहीं से भी कभी भी किया जा सकता है।
इसके लिए सिर्फ आपके पास कम्प्यूटर या लैपटॉप (Computer or Laptop) होना चाहिए जिसमें इंटरनेट कनेक्शन (Internet Connection) हो। सायबर कैफे (Cyber Cafe) में भी कुछ घंटे जाकर आप यह काम कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:- डिजिटल मर्केटिंग क्या है | What is Digital Marketing
SMS सेंड करने का काम (SMS Sending)
कंपनियां (Companies) अपने विज्ञापन मैसेज (Advertising Message) के जरिए भी करवाती हैं। अपने प्रोडक्ट (Product) को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के मकसद से मोबाइल यूजर्स (Mobile Users) को संबंधित प्रोडक्ट के मैसेज (Product Messages) करवाए जाते हैं।
इसके लिए ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो प्रोडक्ट के मैसेज (Product Messages) यूजर्स को सेंड करें। पार्ट टाइम (Part Time) इनकम (Income) के लिए फ्री टाइम (Free Time) में आप यह काम भी कर सकती हैं।
कॉपी पेस्ट करने का काम (Copy Paste Work)
इसमें कंपनियों (Companies) के लिए आपको एड पोस्ट (Ad Post) करना होंगा। अलग-अलग क्लासिफाइड (Classifieds) में आप जितने ज्यादा एड पेस्ट (Ad Post) करेंगी, उतनी इनकम (Income) आपकी होगी। इस काम के लिए किसी तरह की स्किल्स (Skills) की जरूरत नहीं।
आपको सिर्फ इंटरनेट (Internet) चलाना आना चाहिए आपके कम्प्यूटर या लैपटॉप (Computer or Laptop) में इंटरनेट कनेक्शन (Internet Connection) होना भी जरूरी है।
इसे भी पढ़ें:- ब्लॉगिंग क्या हैं | What is Blogging | Blogging kaise Karte Hai
इन वेबसाइट्स (Websites) के जरिए मिल सकती है नौकरी (Job)
www.hkmsolution.com
www.akgsoftech.com
www.dataconversionjobs.com
ऐसे और भी कई वेबसाइट्स (Websites) हैं जो इस तरह की नौकरी (Work From Home Jobs) करा रही हैं। नौकरी ढूंढने (Finding a job) के लिए आप इंटरनेट (Internet) पर ऐसी और वेबसाइट्स (Websites) खोज सकता हैं।
इसे भी पढ़ें:- ऑनलाइन मार्केटिंग क्या है और कैसे करें | What is Online Marketing and how to do