वृन्दावन में बिहारी जी की अनन्य भक्त थी । नाम था कांता बाई (Kanta Bai ki Kahani)… बिहारी जी को अपना लाला कहा करती थी उन्हें लाड दुलार से रखा करती और दिन रात उनकी सेवा में लीन रहती थी। क्या मजाल कि उनके लल्ला को जरा भी तकलीफ हो जाए। एक दिन की बात है कांता बाई अपने लल्ला को विश्राम करवा कर खुद भी तनिक देर विश्राम करने लगी तभी उसे जोर से हिचकियाँ (Hichkiyan) आने लगी…
और वो इतनी बेचैन हो गयी कि उसे कुछ भी नहीं सूझ रहा था। तभी कांता बाई (Kanta Bai) कि पुत्री उसके घर पे आई, जिसका विवाह पास ही के गाँव में किया हुआ था तब कांता बाई की हिचकियाँ (Hichkiyo) रुक गयी।
अच्छा महसूस करने लग गयी तो उसने अपनी पुत्री को सारा वृत्तांत सुनाया कि कैसे वो हिचकियो (Hichkiyan) में बेचैन हो गयी।
तब पुत्री ने कहा कि माँ मैं तुम्हे सच्चे मन से याद कर रही थी उसी के कारण तुम्हे हिचकियाँ (Hichkiyan) आ रही थीं और अब जब मैं आ गयी हूँ तो तुम्हारी हिचकियाँ (Hichkiyan) भी बंद हो चुकी हैं।
कांता बाई (Kanta Bai) हैरान रह गयी कि ऐसा भी भला होता है ? तब पुत्री ने कहा हाँ माँ ऐसा ही होता है, जब भी हम किसी अपने को मन से याद करते है तो हमारे अपने को हिचकियाँ (Hichkiyan) आने लगती हैं।
तब कांता बाई (Kanta Bai) ने सोचा कि मैं तो अपने ठाकुर को हर पल याद करती रहती हूँ यानी मेरे लल्ला को भी हिचकियाँ (Hichkiyan) आती होंगी ??
हाय मेरा छोटा सा लल्ला हिचकियों (Hichkiyo) में कितना बेचैन हो जाता होगा.! नहीं ऐसा नहीं होगा अब से मैं अपने लल्ला को जरा भी परेशान नहीं होने दूंगी और… उसी दिन से कांता बाई (Kanta Bai) ने ठाकुर को याद करना छोड़ दिया।
इसे भी पढ़ें:- जीवनसाथी के साथ अच्छे पल कैसे बितायें – How to spend Quality Time with your Partner
अपने लल्ला को भी अपनी पुत्री को ही दे दिया सेवा करने के लिए। लेकिन कांता बाई (Kanta Bai) ने एक पल के लिए भी अपने लल्ला को याद नहीं किया.। और ऐसा करते-करते हफ्ते बीत गए और फिर एक दिन…
जब कांता बाई (Kanta Bai) सो रही थी तो साक्षात बांके बिहारी कांता बाई के सपने में आते है और कांता बाई के पैर पकड़ कर ख़ुशी के आंसू रोने लगते हैं.? कांता बाई फौरन जाग जाती है और उठ कर प्रणाम करते हुए रोने लगती है और कहती है कि…
प्रभु आप तो उन को भी नहीं मिल पाते जो समाधि लगाकर निरंतर आपका ध्यान करते रहते हैं। फिर मैं पापिन जिसने आपको याद भी करना छोड़ दिया है आप उसे दर्शन देने कैसे आ गए ??
तब बिहारी जी ने मुस्कुरा कर कहा- माँ, कोई भी मुझे याद करता है तो या तो उसके पीछे किसी वस्तु का स्वार्थ होता है। या फिर कोई साधू ही जब मुझे याद करता है तो उसके पीछे भी उसका मुक्ति पाने का स्वार्थ छिपा होता है।
लेकिन धन्य हो माँ तुम ऐसी पहली भक्त हो जिसने ये सोचकर मुझे याद करना छोड़ दिया कि कहीं मुझे हिचकियाँ (Hichkiyan) आती होंगी। मेरी इतनी परवाह करने वाली माँ मैंने पहली बार देखी है।
तभी कांता बाई (Kanta Bai ki Kahani) अपने मिटटी के शरीर को छोड़ कर अपने लल्ला में ही लीन हो जाती हैं।
इसलिए बंधुओ वो ठाकुर तुम्हारी भक्ति और चढ़ावे के भी भूखे नहीं हैं, वो तो केवल तुम्हारे प्रेम के भूखे है उनसे प्रेम करना सीखो।