Tuesday, September 26, 2023
Homeखाना पीनाघर पर बनाए चॉकलेट लस्सी - Homemade Chocolate Lassi

घर पर बनाए चॉकलेट लस्सी – Homemade Chocolate Lassi

Chocolate Lassi बच्चों की सबसे फेवरिट है तो आइये जानते है घर पर चॉकलेट लस्सी बनाने की सबसे आसान विधि (Homemade Chocolate Lassi).

चॉकलेट लस्सी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री – Ingredients required to make Chocolate Lassi

  1. 1 कटोरी गाड़ा दही (Curd)
  2. 1/2 कटोरी मलाई (Cream)
  3. 1 1/2 ग्लास दूध (Milk)
  4. 2 स्पून चीनी (Suger)
  5. 1 स्पून चॉकलेट पाउडर (Chocolate Powder)
  6. चॉकलेट सिरप (Chocolate Syrup) आवशयकतानुसार

इसे भी पढ़े:- होममेड चॉकलेट रेसिपी

चॉकलेट लस्सी बनाने की विधि – How to make Chocolate Lassi

  1. मिक्सर (Mixer) जार में दही (Curd) को डाले

  2. अब दही (Curd) में चीनी (Suger) और कॉफी पाउडर (CoffeePowder) मिश्रण (Mix) करे

  3. दही (Curd) में मलाई (Cream),दूध (Milk) मिलाकर मिक्सी (Mixy) में चला दे

  4. अगर लस्सी (Lassi) गाढ़ी है तो थोड़ा दूध (Milk) और मिश्रण (Mix) कर मिक्सी (Mixy) में चला दे

  5. अब हमारी मीठी चॉकलेट लस्सी (Sweet Chocolate Lassi) तैयार है

  6. अब हम लस्सी (Lassi) को दो ग्लासों में डाल कर चॉकलेट सिरप (Chocolate Syrup) से गार्निश (Garnish) कर सर्व (Serve) करेगे |

    इसे भी पढ़े:- कॉफ़ी बनाने की सबसे आसान विधि

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments